• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट का नक्शा
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

चन्द्र शेखर आज़ाद नगर (भाभरा)

श्रेणी ऐतिहासिक

अलीराजपुर जिले कि पांच तहसीलों में से एक भाभरा, प्रसिद्द क्रन्तिकारी श्री चन्द्र शेखर आज़ाद कि जन्म भूमि है | तहसील का नाम भाभरा  से बदल कर इसे चन्द्र शेखर आज़ाद नगर कर दिया गया है| शहर में मुख्य आकर्षण महान क्रांतिकारी चंद्र शेखर आज़ाद की झोपड़ी (घर) है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया और फिर यहां से निकल कर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चन्द्र शेखर आज़ाद नगर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा181 कि.मी. वड़ोदरा (गुजरात) तथा 186 कि.मी. इंदौर

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन दाहोद (गुजरात) दुरी 37 कि.मी.

सड़क के द्वारा

जिला मुख्यालय से 45 कि.मी,